शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की 2.20 लाख रुपए ठगी, एफआईआर दर्ज

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की 2.20 लाख रुपए ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2.20 लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी निवासी पुलकित ने बताया कि चार नवंबर 2024 से उनके मोबाइल पर शेयर मार्केट से जुड़े लुभावने मैसेज आने शुरू हो गए, जिनमें बड़े मुनाफे का लालच दिया जा रहा था। इसके बाद अलग अलग तारीखों पर कई बार में ठगों ने उनसे 2.20 लाख रुपए ठग लिए थे।

पुलकित ने बताया कि उन्होंने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद बैंक ने 65,000 रुपए रोक लिए हैं। पीड़ित ने पुलिस से अपने रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version