शिवालयों में जलाभिषेक करने उमड़ा श्रद्घालुओं का जन सैलाब



हापुड़।
सावन के दूसरे सोमवार को शहर के सभी मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक
करने के लिए सुबह से दोपहर तक श्रद्घालुओं की भारी भीड़ लगी रही।
श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद भोले बाबा के नाम के
जयकारे लगाये। जिससे मंदिर परिसर जयकारों से गूंजने लगे। सोमवार को
महिला,पुरूषों व छोटे छोटे बच्चों ने भी व्रत रखकर भोले बाबा के प्रति
अपनी आस्था व्यक्त की।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ग्राम सबली स्थित प्राचीन
शिव मंदिर,छपकौली स्थित शिव मंदिर,स्वर्ग आश्रम रोड स्थित चौराखी
मंदिर,शीतला माता मंदिर,बराही मोहल्ला स्थित शिव मंदिर,चंडी रोड स्थित
शिव मंदिर,बुलन्दशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर,माहेश्वरी मंदिर सहित
अन्य मंदिरों में सोमवार की तडक़े से दोपहर तक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने
के लिए महिला व पुरूषों के साथ साथ बच्चों की भी भीड़ लगी रही। बच्चों व
महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में भोले शंकर के जयकारे लगाने के वहां
वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंदिर में श्रद्घालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी
ने व्यापक प्रबंध किये थे। जिससे श्रद्घालुओं को किसी परेशानी का सामना
नहीं करना पड़े। मंदिरों की श्रद्घालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल
भी तैनात किया गया। वहीं दूसरी ओर जनपद में विभिन्न स्थानों पर
श्रद्घालुओं ने खीर व हलवे का प्रसाद भी वितरित किया।
सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा शहर
के सभी मंदिरों के निकट सफाई व्यवस्था कर चूने का छिडक़ाव किया।
नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सफाई नायकों ने
अपनी मौजूदगी में मंदिरों के निकट सफाई व्यवस्था कराकर कली का डलवाई।
सफाई नायकों को निर्देशित किया गया है,कि शहर में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए।

Exit mobile version