शान्ति प्ले स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी एव येल्लो कलर्स-डे

शान्ति प्ले स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी एव येल्लो कलर्स-डे

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। नगर के शान्ति प्ले स्कूल में बच्चों ने बसंत पंचमी एव येल्लो कलर्स-डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया।

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि
विद्यालय प्रांगण में कक्षा प्ले टू 2nd में येल्लो कलर्स डे सेलिब्रेट किया गया, जिसमें विद्यालय के शिशुओं ने विभिन्न प्रकार की ड्रेस लंच में येल्लो व्यंजनों से मन को मोहा लिया ।

इस अवसर पर उन्होंने व एडमिनिस्ट्रेटर रामअवतार सिंह (भैय्या जी) ने सभी शिशुओं बसंत पंचमी के पर्व पर येल्लो कलर्स की महत्वत्ता का व्यख्यान कर सभी शिशुओं को शुभकामनाएं व्यक्त की गई जिसमें समस्त स्टाफ़ ने बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version