शान्ति निकेतन शिशु सदन में मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस,ललित गोयल ने किया ध्वजारोहण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के राजीव विहार स्थित शान्ति निकेतन शिशु सदन कन्या जू० हाई स्कूल में स्वतन्त्रला दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। ध्वजारोहण ललित गोयल ने किया। उपप्रबन्धक कृष्ण अवतार ने स्वतन्त्रता दिवस के महत्व को बताया।
इस अवसर पर राम अवतार चोहन, प्रभात्यागी विनय शर्मा, राहुल चौहान, कमल किशोर गुप्ता, कोमल, हर्षवर्धन आदि ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
संस्था की प्रधानाचार्या पूनम चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि विश्व से कोरोना महामारी सभाप्त हो जाये तथा जीवन सामान्य रूप से चलने लगे।

Exit mobile version