शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर ने आयोजित किया ठंडी मीठी छबील सेवा
हापुड़ (रिशु सिंह)।
नगर के रेलवे रोड़ स्थित श्री गुरुद्वारा की संगत ने शहीदी दिवस पर ठंडी मीठी छबील सेवा की।
रेलवे रोड़ के अतरपुरा चौराहे स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा ट्रस्ट की ओर से सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी गुरु पर्व को समर्पित गुरुद्वारा में ठंडी मीठी छबील का आयोजन किया गया । जिसमें संपूर्ण साध संगत ने भरपूर योगदान किया और लंगर में सेवा करके अपना जीवन सफल किया ।
इस मौकें पर सरदार राजेंद्र सिंह , सरदार रबजीत सिंह , सरदार सनी सिंह , सरदार मिंटू सिंह, सरदार सरबजीत सिंह आदि ने सेवा की।