शहर के बाहर बनेगा सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा,डीएम से की जमीन आवंटन की मांग
हापुड़। शहर में बढ़ती आबादी के बीच जाम की समस्या को देखते हुए रोडवेज विभाग के एआरएम ने डीएम से मुलाकात कर शहर के बाहर बाईपास पर सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डें के लिए जमीन आवंटन की मांग की।
जानकारी के अनुसार नगर में मेरठ रोड़ पर रोडवेज बस डिपो स्थित है, जहां हर समय जाम की परेशानी रहती है। जिला बनने के बाद से रोडवेज विभाग ने शहर के बाहर डिपो बनानें का प्रस्ताव दिया था।
शासन द्वारा शहर से बाहर बाईपास पर रोडवेज का बस अड्डा प्रस्तावित है, लेकिन पिछले कई साल से जमीन नहीं मिलने के कारण बस अड्डा अधर में लटका हुआ है।
हापुड़ डिपो के एआरएम रणजीत सिंह ने डीएम प्रेरणा शर्मा से मिलकर बस अड्डे के लिए जमीन दिलवाने का अनुरोध किया गया है।