हापुड़। शहर में किराए पर संचलित व्यवसायिक प्रतिष्ठान टैक्स चोरी कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं। जीएसटी वाणिज्य कर विभाग ने ऐसे ही 10 प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। विभाग ने जिले में संचलित ऐसे अनेक प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे ऑफिस या शोरूम किरायेदारों को 18 प्रतिशत जीएसटी चुकाना होता है। शहर के रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, दिल्ली रोड पर ऐसे अनेक प्रतिष्ठान चल रहे हैं, जो जीएसटी तो समय से चुका देते हैं, लेकिन किराए पर लगने वाले टैक्स को जमा नहीं कर रहे हैं।
वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स चोरी कर राजस्व को चूना लगाने वाले ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसमें 10 प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जायेगा।