व्यापारी की फैक्ट्री में चल रहे नकली सीमेंट बनानें का पुलिस ने किया भंंडाफोड़

हापुड़। गाजियाबाद निवासी एक व्यापारी की फैक्ट्री में नकली जेके सीमेंट बनाने का पुलिस ने भंडाफोड़ कर एफआईआर दर्ज की।

जानकारी के अनुसार जेके सीमेंट कम्पनी के मैनेजर इमरान अहमद ने धौलाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में संजीव गोयल निवासी गाजियाबाद की फैक्ट्री में नकली जेके सीमेंट बनाया जा रहा है। इस पर वहां छापेमारी की गई। वहां से 1280 खाली जेके सीमेंट के बैग मिले।

मामलें म़े पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version