व्यापारियों को परेशानी नहीं होनें दी जायेगी,अपने प्रतिष्ठानों के बाहर व्यापारी लगाएं सीसीटीवी कैमरे – एएसपी

हापुड़।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उन्हें 24 घंटे चालू रखा कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के अनुसार गुणवत्ता के साथ समाधान कराया जाएगा।

एएसपी पुलिस आफिस में व्यापारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इसमें व्यापारियों से सुझाव मांगे ।

व्यापारियों ने एएसपी को सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न कराने, सीसीटीएनएस में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, प्रदीप गर्ग हाईड्रो वालें,राजीव गर्ग , बिजेंद्र पंसारी, अशोक बबली, दीपांशु गर्ग,संजय डाबर, विवेक गर्ग, दीपक बंसल, विजेंद्र गर्ग, प्रदीप गर्ग, करुण कंसल, गौरव, दिनेश गुप्ता आदि रहे।

Exit mobile version