वैभव गुप्ता बने राष्ट्रीय व्यापार मण्डल युवा के जिलाध्यक्ष,व्यापारियों ने दी बंधाईयां

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

युवा उघमी वैभव गुप्ता (पाइप वाले) को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल युवा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। व्यापारियों ने वैभव को बंधाईयां दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चंडी रोड़ निवासी व आईआईए हापुड़ चैप्टर के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता के पुत्र वैभव गुप्ता को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल युवा के पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष
रुद्र प्रताप सिंह त्यागी ने युवा विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया हैं।

उनके मनोनयन पर व्यापारियों व गणमान्य व्यकियों व भाजपा नेता मधुर कंसल सहित अन्य ने बंधाईयां दी।

Exit mobile version