वेटलैंड की सुरक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है- भारत भूषण गर्ग
वेटलैंड बचेंगे तो ही मानव जीवन बचेगा – करण सिंह
हापुड़।
ब्रिजघाट वन विभाग गढ़मुक्तेश्वर एवं लोक भारती के तत्वाधान में वेटलैंड डे का कार्यक्रम स्कूली बच्चों को गंगा भ्रमण के मध्यान साइबेरियन पक्षियों के विषय में विस्तार से बताते हुए बायोडायवर्सिटी पार्क में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने सभी बच्चों को साइबेरियन पक्षियों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि यह पक्षी साइबेरिया में अधिक ठंड पड़ने के कारण से शीत ऋतु में यहां आ जाते हैं यहां का वातावरण उनके लिए अनुकूल होता है यह हम सबके लिए भी बहुत हर्ष का विषय है कि इन्होंने अपने रहने के लिए हमारा यह क्षेत्र चुना है क्योंकि व्यक्ति हो या पशु पक्षी अथवा जलचर वह उसी स्थान पर रहना पसंद करता है जहां उसके रहने के अनुकूल वातावरण तथा सुरक्षा की गारंटी होती है। उन्होंने सीगल पक्षी के विषय में बताया कि यह पक्षी समुद्री जहाज के साथ-साथ चलकर समुद्र में भारत की सीमाओं के निकट पहुंचता है वहां से वह यहां की उड़ान भरता है।
वेटलैंड डे के विषय में बच्चों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्र अधिकारी करण सिंह ने बताया की आने वाला समय जल के संकट का है और इसका अभी से यदि उपाय नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं है कि हम सब लोग पानी की कमी के कारण से बे मौत मरने लगेंगे उन्होंने पानी के अधिक दोहन पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए बच्चों को बताया की पानी के भंडारण का एक बहुत बड़ा स्रोत वेटलैंड होते हैं तभी तो वेटलैंड की सुरक्षा की चिंता हमसे पूर्व के लोगों ने की अतः हम सबको इस अवसर पर वेट लैंड की सुरक्षा के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त नदी एवं पानी की बर्बादी को रोकने की ओर विशेष ध्यान देना होगा इस अवसर पर गंगा सेवक मूलचंद आर्य डिप्टी रेंजर सभा उल हसन शुभम चौहान गौरव कुमार उत्कर्ष शर्मा राजेंद्र कुमार यथार्थ भूषण आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।