देव नन्दनी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प , मरीजों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के समान – डॉ.श्याम कुमार, डॉ. विमलेश शर्मा

देव नन्दनी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प

हापुड़।

बाबूगढ़ के बनखडा स्थित देवंनदिनी कालेज आफ नर्सिंग के तत्वावधान में एक नि: शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की निःशुल्क जांच व दवाईयों का वितरण किया गया।

बाबूगढ़ के बनखडा में आयोजित शिविर में गांव वासियों एवं मजदूर वर्ग के लोगों के लिये लगाए गए शिविर का शुभारम्भ देव नंदिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ .श्याम कुमार एवं ट्रस्ट को सचिव डा. विमलेश शर्मा किया।

उन्होंने बताया कि शिविर का उद्‌देश्य स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देना और स्थानीय ग्रामीणो और मजदूर समुदायों के सदस्यों को निःशुल्क बुनियादी चिकित्सा सहायता प्रदान करना है।‌

शिविर के दौरान ,20 व्याक्तियों ने खून को जाँच ब रक्त चाप माप आँखो की जांच, की जांच तथा ब्लड शुगर को जांच संघ युक्त दवा ओ का लाभ किया गया।

इस मौके पर डा. सरिस चौधरी, दीपक चौधरी, दोप्ती फेजरक, सुनील आदित्य, दानिश, शहकना, अनीशा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version