वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर,62 बुजुर्गों का किया फुल बॉडी चैक, वितरित की दवाईयां

हापुड़। पंजाबी सभा समिति रजि•द्वारा आज सुबह दोमी रोड पर स्थित वृद्ध आश्रम में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया| जिसमें डॉ• अशोक ग्रोवर, डॉ• आनंद प्रकाश अरोड़ा व डॉ• विक्रांत बंसल की टीम द्वारा लगभग 62 बुजुर्गों का फुल बॉडी चैकअप किया गया जिसमें थायराइड, बीपी व ब्लड शुगर की भी जांच कर दवाइयां भी दी गई साथ ही पंजाबी सभा समिति की ओर से वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गजन व वृद्ध महिलायो वस्त्र, फ्रूट, बिस्कुट, रस व शिकंजी भी वितरित की गई ।

पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि वृद्ध आश्रम में अपने परिवारों से उपेक्षित रह रहे वृद्धजन व वृद्ध महिलाओं को भविष्य में भी सभा समिति की ओर से मेडिकल कैंप, पौष्टिक आहार, दवाइयां फल आदि की सेवा की जाएगी।

आज के चिकित्सा शिविर में डॉ अशोक ग्रोवर डॉ विक्रांत बंसल व डॉ आनंद प्रकाश अरोड़ा को पंजाबी समाज समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया |

इस कार्यक्रम में पंजाबी सभा समिति की ओर से सभा के संरक्षक सुभाष खुराना, वेद प्रकाश अरोड़ा एडवोकेट,सरदार सतविंदर सिंह चावला, पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, सरजीत सिंह चावला सचिव,कमलदीप अरोड़ा कोषाध्यक्ष, पंजाबी महिला समिति की अध्यक्ष सुश्री श्वेता मनचंदा, विपिन सचदेवा, हरीश छाबड़ा, अशोक सोढ़ी, नवीन सचदेवा, कपिल मुंजाल, लेखराज अनेजा, इंद्र भयाना,श्याम सुंदर खन्ना, विनोद थापर, यशपाल तनेजा,कुणाल शर्मा, कपिल मुंजाल, राकेश कालड़ा,प्रवीन सेठी, सरदार हरविंदर सिंह बाबू , कशिश नारंग, यशु ढींगरा, गुलशन माकन, सुनील सचदेवा, नंदी कालड़ा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version