वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हापुड़।
थाना सिंभावली क्षेत्र के गाँव औरंगाबाद में व्रद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक महिला के सर पर गहरी चोट के निशान है। सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। सिम्भावली के गांव औरंगाबाद निवासी धर्मवीर की पत्नी राजेश्वरी (60) का परिवार में वाद विवाद हुआ था जिसके बाद वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी राजेशरी (65 वर्ष) काफी समय से बीमार थीं। जो दोपहर के समय घर पर काम कर रहीं थी। काम करने के दौरान बारिश के पानी में पैर फिसलने के कारण उसकी पत्नी गिरकर घायल हो गई। गांव के चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Exit mobile version