वृद्धाश्रम में कूलर , वाटर कूलर , पंखा ,वस्त्र एवं दवाइयां किए भेंट,हमें बुजुर्गों का सम्मान हर हाल में करना चाहिए – भुवन भूषण,डा अंजू बाला
हापुड़ । जनरल इंश्योरेंस ओ. बी. सी. एम्प्लॉय एसोसिएशन एवं आवासीय वृद्धाश्रम जनहितकारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यहां ग्राम दोयमी स्थित वृद्धाश्रम में दो बड़े कूलर एक वाटर कूलर , पंखा ,वस्त्र एवं दवाइयां, वितरित किए गए।
इस अवसर समारोह के मुख्य अतिथि भुवन भूषण कमल( सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) ने कहा बुजुर्गों के पास बहुत ज्ञान का भंडार होता है।वे हमें बहुमूल्य सबक सिखा सकते हैं। भले ही हमारे ऊपर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो मगर हमें बुजुर्गों का सम्मान हर हाल में करना चाहिए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा अंजू बाला ( सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा बुजुर्गों का प्यार, समर्थन ,स्नेह हमारे लिए बहुत संबल और शक्ति प्रदान करने वाला होता है।उनका निरंतर मार्गदर्शन हमें ऊंचाइयां प्रदान करता है। हमें उनको अपना प्यार और सम्मान देने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि छाया शर्मा( अपर जिला जज) ने कहा वृद्धजन ईश्वर का रूप हैं उनका आशीष और स्नेह हमे आगे आने वाली विपत्तियों से दूर करने वाला होता है।जिनके घर बुजुर्गों का सम्मान नही होता वहां सुख शांति कोसों दूर होती है।
विशिष्ट अतिथि दिलीप गुप्ता( अपर सचिव भारत सरकार) हमें बुजुर्गों की सेवा हर हाल में करनी चाहिए। बुजुर्गों का आशीष हमारे अंदर ऊर्जा का संचार तो करता ही है साथ हमें सफलता की ऊंचाइयों की ओर ले जाता है।
विशिष्ट अतिथि जी के बंसल ( डी जी एम) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने कहा निरंतर वृद्धाश्रमों का खुलना कहीं न कही यह इंगित करता है कि हमारे अंदर संस्कारों में कमी का आना है। यह हमारी संस्कृति नहीं है।आज आवश्यकता है कि हम वृद्धजनों को पूज्यनीय और वंदनीय मानें।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वालों में मेघश्याम,प्रियंका त्यागी, रमेश चौहान,नीरजा तिवारी, प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व रचना गर्ग (क्षेत्रीय प्रबंधक),अलका सिंघल,(क्षेत्रीय प्रबंधक), मंजू बंसल, धीरज शर्मा सुशील कनोजिया( राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल इंश्योरेंस ओ बी सी इंप्लोई एसोसिएशन ) पंकज राणा ,प्रीतम ने सभी अतिथियों का बुके और माला से सम्मान किया।
एल एन पब्लिक स्कूल एवम गुरु नानक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के संयोजक धीरज शर्मा ,अंकित सैनी,सुशील कनोजिया,आश्रम संचालिका पूनम प्रबंधक विनीत ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अंजू शर्मा,डा आराधना बाजपेई,अर्चना कंसल,सुनीता शर्मा,अनीता गुप्ता,गगनदीप,दिलशाद अली,अरुण त्यागी,कुलदीप शर्मा, आदि अन्य सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।