विहिप व बंजरग दल कार्यकत्ताओं ने
शहीद सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन,दी श्रद्धांजलि,बताया विदेशी साजिश


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विहिप व बंजरग दल कार्यकत्ताओं ने
शहीद सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। घटना में विदेशी साजिश बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
शनिवार को श्री राम मंदिर कबाड़ी बाजार में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के कार्यकताओं ने हेलीकॉप्टर हादसे में देश के वीर जवानों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीडीएस समेत सैन्य अधकारियों को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया, व मौन रहकर श्रंद्धाजलि सुमन अर्पित की, एवं प्रभु से दिवंगत आत्मो को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करने व परिवार को इस शोक से निकलने की प्रार्थना की।
नगराध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने कहा कि सेना के सर्वोच्च पद पर आसीन शख्सियत का हैलीकॉप्टर एकाएक क्रेश होनें जानें के पीछे विदेशी साजिश हैं। सरकार को इसकी उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिए।
इस मौके पर ज़िला कोषाध्यक्ष विनय,नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर मंत्री योगेश,आशुतोष, बजरंग दल संयोजक अभय,नगर विद्यार्थि प्रमुखअंकुर,सूरज,ललित,आर्चित,
मुकुल,श्यामसुंदर गांधी, देहात अध्यक्ष दीपक, एवम गणमान्य बंधु उपस्थित थे।

Exit mobile version