News
विहिप ने चलाया गौवंश रक्षा अभियान, पशुओं के गले में बांधी रेडियम बेल्ट
हापुड़।
विश्व हिंदू परिषद हापुड़ नगर के नेतृत्व में बजरंग दल हापुड़ की टीम गौवंश रक्षा अभियान चला कर सड़क पर घूमने वाले गोवंश की सुरक्षा हेतु रात्रि में उनके गले में रेडियम बेल्ट पहना रही है। जिससे कि अंधेरे और कोहरे में गोवंश के द्वारा होने वाली दुर्घटना से आमजन और गोवंश दोनों की रक्षा हो सके। 21 दिसंबर से यह कार्य अनवरत रूप से चल रहा है। जिसमें नगर अध्यक्ष शरद गर्ग, नगर मंत्री अर्चित सिंहल, ध्रुव कंसल, हर्ष प्रजापति, रेशु प्रजापति, निशांत, अक्षय ,विशाल शर्मा, यश, रजत, भावेश, अभिषेक, गोविंद बंसल आदी पूर्ण रूप से अभियान में सम्मिलित होकर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है।