विवाह समारोह में चोरी करनें वालें 6 चोरों को मैरिज होम संचालक ने पकड़कर किया पुलिस के हवालें
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान बरातियों के मोबाइल, नगदी व अन्य सामान चोरी होनें से परेशान एक मैरिज होम संचालक ने अपनी सिक्योरिटी लगाकर 6 चोरों को रंगें हाथ पकड़ पुलिस के हवालें कर दिया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के महाराणा प्रताप चौक के पास एक फार्म हाउस में वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान शामिल होने वाले लोगों के मोबाइल और नकदी चोरी हो जा रहे थे।
जिसके बाद फार्म हाउस के स्टॉफ ने निगरानी शुरू की। स्टॉफ ने ऐसे छह किशोरों को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान चोरों ने अपने चार साथियों को मोबाइल फोन देकर भगा दिया। पूछताछ के दौरान किशोरों ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सभी किशोर कस्बा धौलाना के रहने वाले हैं।
फार्म हाउस संचालक मिंटू चौहान ने बताया कि 24 नवंबर को 8 मोबाइल फोन, 26 नवंबर को 3 मोबाइल फोन और 4 हजार रुपये, 28 नवंबर को 3 मोबाइल फोन और 43 हजार रुपये चोरी होने की घटनाएं हुई थी। जिसके बाद स्टॉफ को निगरानी पर लगाया गया। 29 नवंबर को आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मैरिज होम के स्टॉफ ने इन किशोरों को पकड़ लिया।