विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए विकास भवन में हुआ मॉकड्रिल

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

हापुड़। विकास भवन के सभागार में बुधवार को अधिकारियों और कर्मचारियों को मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान उन्हें आपदा प्रबंधन की विभिन्न जानकारियां भी दी जाएंगी। प्रशिक्षण का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से किया जायेगा। डीडीएमए की अध्यक्ष जिलाधिकारी मेधा रूपम हैं। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी उन्होंने आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र बघेल को दी गई है।

जिलाधिकारी रूपा मेधम ने बताया कि आपदाओं का सामना कभी भी किसी को भी करना पड़ सकता है। आपदाओं के दौरान लोग अपना बेहतर बचाव कर सकें इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने की जरूरत है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में विकास भवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। जरूरत पड़ने पर आपदाओं के समय समाज के बचाव के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान विकास भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा एसपी, सीएमओ, सिविल डिफेंस और एक एनजीओ भी प्रतिभाग करेंगे।

Exit mobile version