विधानसभा चुनावों के बीच पुलिस ने किया तंमचें फैक्ट्री का भंडाफोड़,एक तस्कर गिरफ्तार, हथियार बरामद

हापुड़़(अमित मुन्ना/अनूप)।

विधानसभा चुनावों के बीच जंगल में चल रही अवैध तंमचें बनानें वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर तैयार तंमचें व उपकरण बरामद किए।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही है। बाबूगगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान गांव मतनौरा के जंगल में एक मकान में अवैध तंमचें बनानें वाली फैक्ट्री को पकड़कर एक तस्कर गांव राधना इनायतपुर थाना किठौर निवासी कमरे आलम को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से 13 तंमचें , 3 अधबने तमंचे, 1 देशी रायफल तथा कई कारतूस बरामद हुए है। वह ये तंमचें सस्ते दामों पर आसपास के जनपदों में बेचता था।

Exit mobile version