विदेश में नौकरी के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की विदेश में नौकरी लगवानें के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
सिंभावली के गांव बैठ निवासी महिला शाजदा ने बताया कि उसके पति हैदर अली का रोजगार नहीं चल रहा था। पड़ोसी गांव निवासी युवक ने उसके पति को काम के लिए दुबई भेजने की बात कही। कर्ज लेकर उसके पति ने 95 हजार ऑनलाइन और शेष धनराशि आरोपी को नकद दी थी। पैसा देने के बाद भी उसके पति को दुबई में नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद उसने आरोपी की तलाश की, लेकिन वह भी नहीं – मिला। जिसके चलते उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।