हापुड़। सरकारी कार्यों में लापरवाही बतरनें के आरोप में एमडी ने बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को निलम्बित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम आलमनगर स्थित बिजलीघर गत् दिनों कई घंटें बिजली घर बंद रहा । जिससे आसपास के क्षेत्रों में बिजली ना आनें से परेशान ग्रामीणों ने पश्चिमांचल विघुत निगम के एमडी से इसकी शिकायत कर दी। जिसकी जाचं हापुड़ एससी को सौंपी गई थी।
मामलें में कार्यों में लापरवाही बतरनें पर एसडीओ व जेई की वीडियो कान्फ्रेंसिग के दौरान एससी ने जमकर फटकार लगाई।बुधवार देर रात एससी की रिपोर्ट पर प्रबंध निदेशक ने एसडीओ गढ़ राकेश प्रजापति और अवर अभियंता अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। मामले में जल्द ही अधिशासी अभियंता गढ़ के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है।