विंटर कार्निवाल में प्रस्तुत किया
अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल,बना आर्कषण का केन्द्र
हापुड़,(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एक स्कूल में आयोजित
विंटर कार्निवाल में कलेक्ट्रेट गंज के बच्चों ने अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल प्रस्तुत किया। जिसकी मौजूद लोगों ने सराहना की।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित विंटर कार्निवाल
में बच्चों ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रदर्शनी की। सभी लोग इसे देखते हुए उत्साहित साथ ही स्कूल की प्रिन्सिपल मीना आनंद ने की तारीफ और बच्चों को दिया बढ़ावा। बच्चों के नाम गर्व कपूर, पारुष सहगल व हर्षिता सहगल इन सबने मिलकर अपनी मेहनत व लगन से काम किया ।
इस मौके पर स्कूल के टीचर अमन व दीप्ति ने पूरा सहयोग दिया।