वाहन चोर गैंग का खुलासा,तीनअंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन बाईकें बरामद

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय
वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाईकें, फर्जी नंबर प्लेट व तंमचें बरामद किए।

सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों मेरठ के किठौर निवासी दानिश , हापुड़ के मजीदपुरा निवासी
आशू व बाबूगढ निवासी
प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर चोरी के पांच बाईकें, एक फर्जी नम्बर प्लेट व तंमचें बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि दानिश शातिर किस्म का वाहन चोर अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, मेरठ, बुलन्दशहर में चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के एक दर्जन केस दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

Exit mobile version