वाट्सएप पर अधिकारियों की फोटो लगाकर दोस्ती के नाम पर ठगी करने वालें एक विदेशी सहित चार साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल व अन्य सामान बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जिलें की साइबर क्राइम पुलिस ने वाट्सएप पर अधिकारियों की फोटो लगाकर दोस्ती के नाम पर ठगी करने वालें एक विदेशी सहित चार साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिलें में हो रही साइबर ठगी के चलते पुलिस ने जाल बिछाकर
गोगविन निवासी नाइजीरिया हालपता एल सेकंड ब्लॉक न्यू महावीर नगर थाना तिलकनगर दिल्ली, बरेली निवासी अफसार , फरमान व समीर हुसैन को गिरफ्तार कर मोबाईल, नौ पासबुक, फर्जी रसीदे व नगदी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियन ठग दिल्ली से बड़े बड़े अधिकारियो की फोटो लगाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। ये लोग सोशल मीडिया पर लड़की व महिलाओ के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगो से दोस्ती कर उनको जाल में फसाकर एवं व्हाट्सअप पर उच्च अधिकारियो की फोटो लगाकर सामान को खरीदने व बेचने के नाम पर ऑनलाइन पैसो की ठगी करते थे।

Exit mobile version