वर्तमान में अर्थव्यवस्था के केन्द्र में व्यापारी एवं उत्पादक है – डाक्टर विपिन्न गुप्ता,विवेक बहल

हापुड़।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला कार्यसमिति की बैठक
प्रान्त अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता
की अध्यक्षता में इन्द्रप्रस्थ कॉलेज, जरोठी रोड़ हापुड़ में समपन्न हुई।

प्रान्त अध्यक्ष डॉ विपिन गुप्ता ने ग्राहक पंचायत की संकल्पना पर कहा कि संगठन वर्तमान में अर्थव्यवस्था के केन्द्र में व्यापारी एवं उत्पादक है। जबकि अर्थनीति बदल अर्थ तंत्र के केंद्र में ग्राहक कैसे आएं, इस पर विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला सचिव विवेक बहल ने कहा कि इसके समाधान के लिए ग्राहकों का मजबूत संगठन होना, फिर ग्राहकों में जागृति होना और शोषण के विरूद्ध आंदोलन करना यह ही महत्वपूर्ण चरण है।

जिला संयोजिका राखी शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अभा ग्राहक पंचायत को पंचायत स्तर तक गठित कर ग्राहकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन का सहयोग लेकर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौकें पर जिला अध्यक्ष आरेन्द्र चौधरी, सुधीर त्यागी संजीव भारद्वाज , नितिन गोयल , श्रीमति वर्षा त्यागी , दुर्गेष तोमर , सुमन त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version