छोटे हाथी व ऑटो रिक्शा की हुई जबरदस्त टक्कर में 16 घायल ,मेरठ रैफर

छोटे हाथी व ऑटो रिक्शा की हुई जबरदस्त टक्कर में 16 घायल ,मेरठ रैफर
हापुड़। सिम्भावली से हापुड़ के किठौर रोड पर शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार का ऑटो मिनी ट्रक से टकरा गया। हादसे में ऑटो में सवार 16 लोग घायल हो गए।
हापुड़ के गांव सारावा के एक परिवार के साथ हुई।वे सिंभावली के धनपुरा बक्सर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। किठौर रोड पर एक मिनी ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में सभी घायलों का इलाज जारी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।