हापुड़। पिलखुवा स्थित टेक्सटाइल सिटी में प्राधिकरण दस करोड़ रुपये से जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जिसके बाद वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी विकसित की गई थी। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां रास्तों की स्थिति में सुधार नहीं हो सका। पिछले काफी समय से सड़क निर्माण कराने की मांग लोगों द्वारा उठाई जा रही थी। क्योंकि जर्जर रास्तों के कारण वाहनों के साथ लोगों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती थी और बरसात के समय स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने अब यहां सड़क बनाने की योजना बनाई है। करीब दस करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि टेंडर प्रकिया शुरु हो गई है, अगले सप्ताह निविदा निकलेगी। अगले माह से कार्य शुरु होने की उम्मीद है।