लोकमंगल हरिसंकरी सप्ताह के तहत विधायक ने हरिशंकरी सहित 11 पौधे लगाएं
हापुड़।
लोक भारती द्वारा आयोजित लोकमंगल हरिसंकरी सप्ताह के अंतर्गत नेकनामपुर नानई गांव में आज गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया , पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने हरिशंकरी सहित 11 पौधे लगाकर इसकी महत्ता को बताया।
विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि हमने प्रकृति का जितना नुकसान किया है उसका प्रायश्चित केवल पेड़ लगाकर ही किया जा सकता है। पूर्व कस्टम ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वे वन विभाग एवं लोक भारती द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत आज उनके ग्राम को चयन के लिए आभार व्यक्त करते है।
पर्यावरणविद एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने कहा कि यह वृक्ष जिसमें बड़ पीपल तथा पिलखन एक साथ मिलकर लगाए जाते हैं जो अपनी जड़ों के केषाकर्षण शक्ति से जल कलश की स्थापना करते हुए पशु और पक्षियों के लिए वर्ष भर धर्मशाला तथा भंडारे का आयोजन करते रहते हैं। इस वृक्ष का हमारे धार्मिक ग्रंथों में भी विशेष महत्व है। हम सभी को अपने परिवार में किसी भी खुशी के अवसर पर कहीं ना कहीं पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह, दिनेश तोमर,वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह,वन दरोगा गौरव गर्ग,अनुज जोशी,सोनू कुमार,,बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष आशीष कुमार,राजेंद्र चौहान, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
13 Comments