लॉकडाउन का पालन ना करवा पानें वालें कोतवाल व चौकी इंचार्ज को एसपी ने हटाया, थानेदारों ने शुरू की सख्ती

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद में लॉकडाउन का पालन ना होनें पर एसपी ने पहली गाज पिलखुवा कोतवाल व चौकी इंचार्ज पर गिराई। एसपी के एक्शन में आते ही थाना प्रभारियों ने भी अपने क्षेत्र में सख्ती शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जनपद में रोजाना कोरोना केसों को देखते हुए शासन द्वारा लगाए लॉकडाउन में सख्ती ना होनें से क्षुब्ध एसपी नीरज जादौन ने सबसे पहली गाज पिलखुवा कोतवाल नरेश सिंह को क्राईम ब्रांच व एचपीडीए चौकी इंचार्ज शिवकुमार को लाईनहाजिर कर दिया और सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन का पालन ना करवानें पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
एसपी की कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया और थाना प्रभारी से लेकर चौकी इंचार्ज ने सख्ती शुरू कर चालान.काट लॉकडाउन का पालन करवाना शुरू करवा दिया।

Exit mobile version