News
लिंक भेजकर आनलाइन ठग लिए 46 हजार रुपये

- पीड़ित ने पिलखुवा कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर
- हापुड़।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने ठग लिया। पीड़ित को आनलाइन एक लिंक भेजकर उसके खाते से 46800 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के मोबाइल पर जब मैसेज आया तो उसे ठगी का पता लगा। पीड़ित ने अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
गांव खेड़ा निवासी अनुज तोमर ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। उसके पास एक काल आई और फोनकर्ता ने उसे एक लिंक भेजा। इस लिंक को जैसे ही खोला गया तो उसके खाते में जमा 46800 रुपये साफ हो गए। बैंक खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया तो उसने फोनकर्ता को वापस फोन किया, लेकिन उसका नंबर बंद आया। जिसके बाद उसे ठगी की जानकारी हो सकी। आनन फानन में वह कोतवाली पहुंचा और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पिलखुवा ने बताया कि जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

