लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम ने मनाया  तीज महोत्सव,पूर्णिमा अग्रवाल बनी  तीज क्वीन

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
संस्था अध्यक्ष विनीत गुप्ता ने कहा कि तीज त्योहार हमारे देश की संस्कृति,परंपराओं मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। ये
हमारी संस्कृति की विरासत एवं धरोहर हैं।
सचिव नीरज अग्रवाल ने कहा हरियाली तीज का पर्व प्रीत,उत्साह,खुशहाली,एवं आनंदोत्साह का प्रतीक है।
कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा की तीज पुनीत मान्यता एवं आस्था का त्यौहार है।
वरिष्ठ पदाधिकारी मनोज गोयल एवं संजीव गुप्ता ने कहा तीज त्योहार हमारे आमोद ,विनोद,आल्हाद आनंदिता के परिचायक हैं।
मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुरी जनमेजा ने कहा तीज त्योहार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं।हम सभी को एक दूसरे को प्रेम एवम स्नेह के रंग में रंगते हैं।
विशिष्ट अतिथि विशाल मल्होत्रा ने कहा तीज त्योहार आपसी मेलजोल को बढ़ावा देकर हमारी संस्कृति की रक्षा करते हैं।
इस अवसर पर पूर्णिमा अग्रवाल को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया।डांस प्रतियोगिता में चारु अग्रवाल, एवं मेंहदी प्रतियोगिता में स्वाति गोयल विनर रहीं।
ममता शर्मा एवम अनीता सिंघल ने मंच का कुशल संचालन किया।
फर्स्ट लेडी ऑफ क्लब पूनम कंसल,
सिमरन गोयल,
अनीता सिंघल,चारु अग्रवाल,संगीता गुप्ता, सुवी गोयल,पुष्प, मीनाक्षी कंसल,रेखा गोयल,पूर्णिमा अग्रवाल,स्वाति गोयल,का सहयोग सराहनीय रहा।

Exit mobile version