लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित हुआ निःशुल्क मेडिकल जाँच कैम्प , सदर विधायक व सीएमओ ने किया उद्घाटन
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना )।
लायंस क्लब हापुड़ के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिरपर एक निःशुल्क मेडिकल जाँच कैम्प का उद्घाटन सीएमओ डॉ सुनील त्यागी व विधायक विजय पाल सिंह आढ़ती ने किया ।
कैंप में संत परमानन्द अस्पताल, दिल्ली के हड्डी रोग विशेषज्ञ सुप्रसिद डॉ शेखर श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 250 मरीजों की जाँच की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग ने बताया की आज इस कैम्प मे 70 वर्ष से अधिक आयु के 95 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाये गये तथा ब्लड शुगर, हड्डियों मे कैल्शियम कि जाँच BMD निःशुल्क कराई गई तथा एक्सरे, दवाईयो व अन्य जाँचों पर रियायत दी गई ।
आज के ‘इस कैम्प मे लायंस क्लब हापुड़ के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।
, इस कैम्प मे वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ डी. के. वशिष्ठ, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन संजीव गोयल व को- चेयरमैन लायन अनुज जैन का विशेष सहयोग रहा । सचिव लायन विजय कृषक गोयल तथा कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल ने बताया की क्लब द्वारा इस तरह के कैम्पो का आयोजन हापुड़ मे समय समय पर किया जायेगा |
इस अवसर लायन चक्रवती गर्ग, लायन अतुल – चोकडायत, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन प्रमोद गर्ग, लायन आनंद आर्य, लायन विजय गोयल, लायन पदम गर्ग, लायन अतुल गुप्ता, लायन अतुल गोयल, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन राकेश वर्मा, लायन धीरज गर्ग, लायन जितेंद्र माहेश्वरी, लायन अजय मित्तल, लायन विकास अग्रवाल, लायन अजय अग्रवाल, लायन ध्रुव गुप्ता, लायन अनिल गुप्ता, लायन नरेश शर्मा, लायन नील कमल कोहली, लायन प्रणव आर्य, लायन राजीव सिंघल, लायन सुरेश गुप्ता एवं लायन आदि सदस्य उपस्थित रहे।