हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ का स्वत्रंतता दिवस ध्व्जारोहण कार्यक्रम लायंस भवन, मोहितपुरम, गढ़ रोड, हापुड़ पर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक विजय पाल सिंह आढ़ती ने झण्डा फहराकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि स्वत्रंतता की रक्षा के लिए हमे आर्थिक व औधोगिक रूप से आत्मनिर्भर व सम्मध होना अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर सदर विधायक विजय पाल सिंह आढ़ती व लायन विजय गोयल, लायन प्रमोद गर्ग, लायन नरेश शर्मा, लायन आनंद आर्य ने अपने विचार रखे व इस देश की आजादी के लिए अमर शहीदों की कुर्बानी को याद किया । कार्यक्रम का संचालन लायन प्रदीप गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, सचिव लायन विजय गोयल कृषक व कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद), लायन चक्रवती गर्ग, लायन अतुल चौकड़ात, लायन संजीव गोयल, लायन अजय मित्तल, लायन डॉ डी. के. वशिष्ठ, लायन अतुल गुप्ता, लायन सचिन सिंघल (SM), लायन अतुल गोयल, लायन राजेन्द्र अग्रवाल, लायन रविन्द्र गर्ग, लायन पदम गर्ग, लायन राकेश गर्ग, लायन राजीव सिंघल, लायन अनिल गुप्ता, लायन लायन सुरेश गुप्ता, लायन प्रणव आर्य, लायन अनुज जैन, लायन अजय अग्रवाल, लायन धीरज गर्ग, लायन अमित किशन गर्ग, लायन ध्रुव गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।