लापरवाही व अनियमितता बरतने के आरोप में दक्ष कर्मचारी को भेजा अपने मूल विधालय

लापरवाही व अनियमितता बरतने के आरोप में दक्ष कर्मचारी को भेजा अपने मूल विधालय

हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग के हापुड़ बीआरसी में तैनात दक्ष कर्मचारी उमेश उमेशदत्त शर्मा को लापरवाही व अनियमितता बरतने के दोष में उनके मूल विघालय भेज दिया गया।

बीएसए रितु तोमर ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ को ग्रांट के व्यय/उपभोग अनुमति के बाद ही करने के निर्देश दिए थे। डीबीटी में भी लापरवाही सामने आई, प्रसूति अवकाश का वेतन अवरूद्ध करने, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की धनराशि बच्चों को उपलब्ध नहीं कराने का भी दोषी पाया गया। दक्षकर्मी उमेशदत्त शर्मा देख रहे थे। लेकिन बीआरसी स्तर पर समस्त ग्रांट का व्यय बिना अनुमति ही खर्च कर दी गई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया था।इस मामले में लापरवाही बरती है।

उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर दक्षकर्मी को उनके मूल विघालय भेज दिया गया है।

Exit mobile version