लापरवाही : चार साल का मासूम बोरवैल में गिरा ,अधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम मौकें पर ,रेस्क्यू जारी
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना /सौरभ शर्मा)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला कोटला कोटला सादात में सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते चार वर्षीय बच्चा खेलते हुए एक खुलें बोरबेल में गिर गया। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच रेस्क्यू जारी किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 12 बजे लगभग हापुड़ के कोटला मेवतियान निवासी मौहसीन का चार वर्षीय पुत्र खेलते समय पम्प नं. 6 पर पहुंच गया,जहां वहा स्थित खुलें बोरीबाल में गिर गया।
बच्चें के गिरनें की सूचना अन्य बच्चों में हड़कंप मच गया, उन्होंने भागकर परिजनों को सूचना दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलतें ही एडीएम श्रद्धा ,एएसपी मुकेश मिश्रा एसडीएम सदर सुनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी ,एनडीआरएफ टीमें ने मौकें पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
7 Comments