लाखन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

हापुड़ (बृजेश गहलौत)।

धौलाना विधानसभा के गांव लाखन में
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।‌ा

ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया ने बताया ग्रामवासियों को सम्बोधित योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को बताया किसान सम्मान निधि योजना लाभर्थियों को सम्मान किया प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभारित कर रही है जिसका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया जिला संयोजक सचिन पुंडीर मनोज गौतम राजकुमार प्रधान , अमित प्रधान , जितेंद्र प्रधान , उपेंद्र राणा , सनी तोमर ,नवीन तोमर मंडल अध्यक्ष ,सुनील त्यागी सीएमओ वीरेंद्र यादव जी एसडीओ धौलाना बीडीसी महोदय सभी भाजपा कार्यकर्ता समस्त विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे

Exit mobile version