लांयस क्लब हापुड़ ने ATMS कॉलेज में आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम,शुद्ध हवा व प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पौधें लगाकर प्रकृति को बचाना चाहिए-नरेन्द्र अग्रवाल, चक्रवर्ती गर्ग, अतुल चौकड़ायत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को पर्यावरण बचानें की पहल करते हुए लांयस क्लब हापुड़ ने ATMS कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम संयोजक व कॉलेज चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य को शुद्ध हवा व प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पौधें लगाकर प्रकृति को बचाना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रोजक्ट चेयरमेन चक्रवर्ती गर्ग ने प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिये पेड़ों के अधिक से अधिक संख्या लगाने पर जोर दिया।
अर्पण में डॉ. डी.के. वशिष्ठ ने आधुनिक परिवेश में पेड़ों की महत्वता पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में आम, अमरूद, गुलमोहर आदि प्रजाती के लगभग 20 वृक्ष शेषित किये गये।
क्लब अध्यक्ष अतुल चौकडायत ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में लांयस सदस्य राकेश वर्मा, सुभाष अग्रवाल अशोक चौकड़ायत , अखिलेश गर्ग, राजीव सिंहल, विजय गोयल, रविन्द्र , जितेन्द्र माहेश्वरी, सचिन एस.एम. सौरभ अग्रवाल मौजूद थे।