लांयस क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अखिलेश अध्यक्ष, विजय सचिव और गोविंद कोषाध्यक्ष ने ली शपथ, समाजसेवा करना उनका प्रमुख उद्देश्य ,सेवा कार्यों के लिए पूरे मल्टीपल मे मिला प्रथम स्थान

लांयस क्लब के अधिष्ठापन समारोह में अखिलेश अध्यक्ष, विजय सचिव और गोविंद कोषाध्यक्ष ने ली शपथ, समाजसेवा करना उनका प्रमुख उद्देश्य ,सेवा कार्यों के लिए पूरे मल्टीपल मे मिला प्रथम स्थान

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन मनोहर रीजन्सी मे किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ इटरनेशनल डायरेक्टर एंडोरसी लायन विनय मित्तल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग, सचिव लायन विजय गोयल (कृषक) तथा कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद) को अधिष्ठापन अधिकारी लायन विनय शिशोदिया के द्वारा पद भार ग्रहण कराया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन ए. के. मित्तल ने बताया की लायंस क्लब हापुड़ का डिस्ट्रिक्ट 321-C1 मे एक विशिष्ट स्थान है तथा लायंस क्लब हापुड़ डिस्ट्रिक्ट का एक मात्र क्लब है जिसके अपने 10 स्थाई प्रोजेक्ट लगातार जनसेवा में लगे हुए है।


कार्यक्रम मे मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन पंकज बिजलीवान ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ का विगत वर्ष मे किए गए सेवा कार्यों के लिए पूरे मल्टीपल मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम में लायन आदित्य गुप्ता व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन संजीवा अग्रवाल का भी पटका व मालापर्ण कर स्वागत किया गया | कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब हापुड़ के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष लायन अखिलेश गर्ग व कोषाध्यक्ष लायन सौरभ अग्रवाल (गोविंद) द्वारा बताया गया कि क्लब का उदेश्य सेवा करना है जिसके लिए आज जरूरतमंद छात्राओ व महिलाओ को 5 साइकिल हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन चक्रवती गर्ग, लायन अतुल गोयल, लायन सचिन सिंघल (SM), लायन प्रणव आर्य व लायन अनुज जैन तथा 5 सिलाई मशीन लायन डॉ विपिन गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अन्त मे इंस्टालेशन चेयरमैन लायन अतुल चौकड़ात ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ का एक अपना गौरव शाली इतिहास रहा है यह क्लब लगातार जनसेवा तथा सदस्यों के पारिवारिक मनोरंजन के लिए गतिविधी करता रहता है

इस अवसर पर लायन विजय गोयल, लायन राकेश वर्मा, लायन अशोक गुप्ता, लायन अजय मित्तल, लायन पदम गर्ग, लायन आनंद आर्य, लायन प्रमोद गर्ग, लायन रमन मित्तल, लायन नरेश शर्मा, लायन डॉ डी. के. वशिष्ठ, लायन डॉ दुष्यंत बंसल, लायन अतुल गुप्ता, लायन विनोद गर्ग, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन सुरेश गुप्ता, लायन अशोक चौकड़ात, लायन अनिल अग्रवाल, लायन राजीव सिंघल, लायन अनिल गुप्ता, लायन अशोक माहेश्वरी, लायन ध्रुव गुप्ता, लायन पुनीत मित्तल, लायन प्रशांत मित्तल, लायन धीरज गर्ग, लायन आदित्य गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

Exit mobile version