रोडवेज बस ने मारी मयूरी में टक्कर,शीशें फूटें, बाल बाल बचे लोग


हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मेरठ तिराहें पर एक रोडवेज बस ने खड़ी मयूरी में टक्कर मार दी। जिससे पास ही बस की इंतजार में खड़े लोग बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार रात हापुड़ डिपों की एक रोडवेज बस मेरठ की ओर तेज गति से बस को मोड़ रहा था,तभी मेरठ तिराहें स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा से पहले सवारी लेने के लिए खड़ी ई-रिक्शा में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे मयूरी को नुकसान हो गया और बस के शीशें फूट गए ।
बसों की इंतजार में खड़ें लोग बाल बाल बस की चपेट में आनें से बच गए। मौकें पर मौजूद ट्रेफिककर्मियों ने बस चालक को हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version