रॉबिन हुड आर्मी ने हापुड में आयोजित किया वैक्शीनेशन कैंप, लोगों ने लगवाई वैक्शीन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना से बचाव के लिए व लोगों को जागरूक करनें के लिए रॉबिन हुड आर्मी एनजीओ ने कुष्ठ आश्रम में वैक्शीनेशन कैंप आयोजित कर 50 से अधिक लोगों को वैक्शीन लगवाई।
जानकारी के अनुसार सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनें वालें एनजीओ रॉबिन हुड आर्मी ने मंगलवार को शहर में कुष्ठ आश्रम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। कुष्ठ रोगी आश्रम में 50 से अधिक टीके उपलब्ध कराए गए।
स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव कुमार , डॉ. योगेश गुप्ता (प्रभारी, पीपीसी हापुड़), और नीरज कुमार (मुख्य फार्मासिस्ट, पीपीसी हापुड़) आरएचए हापुड़ के इस कारण का समर्थन करने के लिए उपस्थित थे।

डॉ. संजीव कुमार ने कहा, “यहां के युवा जो कर रहे हैं, मैं उसका समर्थन करता हूं। मुझे बहुत गर्व है कि ये बच्चे, आरएचए हापुड़, विकलांग लोगों के बारे में सोच रहे हैं, खासकर कुष्ठ रोग वाले लोग “

आरएचए हापुड़ के सदस्य जो खुद को रॉबिन कहते हैं, शिविर में मौजूद थे: चिराग कंसल, शिवांगी सिंघल, भव्य सैनी, गौरव सैनी, हर्ष दीवान, आयुषी शर्मा, अनुपम सिंह, मनिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, भव्य गर्ग, हर्षलीन कौर, सहजी कौर, तान्या आनंद, तान्या जैन, तान्या माहेश्वरी, सुधाकर देशवाल, अनुज तेवतिया, प्रशांत चौहान, आकाश जिंदल, निशा वर्मा, सृष्टि सिंघल, कृतिका गोयल, अनिकेत वर्मा, कुशाग्र अग्रवाल और मनीष शर्मा | शून्य वित्त पोषित स्वयंसेवी संगठन होने के बावजूद, आरएचए हापुड़ देश के लिए जो कुछ भी कर सकता है वह कर रहा है ।

Exit mobile version