रेलवे रोड़, माता मौहल्ला, कलेक्टर गंज, चमरी सहित जनपद में मिलें 159 कोरोना मरीज

हापुड़(अमित मुन्ना)। सोमवार को जनपद के हापुड़ के रेलवे रोड़, माता मौहल्ला, कलेक्टर गंज, चमरी, राधापुरी,  किशनगंज, अशोक कालोनी, चंडी रोड़, पक्काबाग सहित जनपद में 159 कोरोना मरीज मिलें है।

हार्ट अटैक और कोरोना संक्रमण : दोनों के बीच क्या है संबंध ?

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के आवास विकास मेरठ रोड़, मौ० घनश्यामपुरा, हापुड़, मौ० देवलोक कॉलोनी, मौ० चन्द्रलोक कॉलोनी, रेलवे रोड़ हापुड़, मौ० अशोक कॉलोनी, ग्राम नली हुसैनपुर, मौo शिवदयालपुरा, ग्राम लुखराड़ा, मौ० साकेत कॉलोनी, माता मौहल्ला, पुलिस लाईन आवासीय परिसर, एफसीआई हापुड़, मौ० सैनीनगर, राजीव विहार, मौ० कलेक्टर गंज, अयोध्या पुरी, थाना परिसर बाबूगढ़, मौ० त्यागीनगर, मीनाक्षी रोड, मौ० चमरी, ग्राम फतहपुर मतनौरा एम्बुलेन्स सीएचसी हापुड़, ग्राम नवादा कला, ग्राम भटियाना, ग्राम बागड़पुर, मौ० शान्ति नगर, मौ० इन्द्रलोक, मौ० केशव नगर, श्रीनगर, सीएमओ ऑफिस, चाहशोर, आवासीय, ग्राम दस्तोई, सिम्स स्टाफ, सोटावाली, कोतवाली हापुड़ आवासीय परिसर, कृष्णानगर, पक्काबाग, शिवलोक, ग्राम बाबूगढ़, ग्राम सिकन्दरपुर काकोड़ी, ग्राम शिवगढी, न०पा०प० हापुड़ आवास परिसर, तहसील कम्पाउण्ड महिला थाना आवार्स, परिसर डीआईओ एनआईसी, स्वर्ग आश्रम रोड़, पिलखुवा के मो० सर्वोदय नगर, थाना धौलाना आवासीय परिसर, ग्राम सिवाया, ग्राम कपूरपुर, ग्राम सिरोधन, ग्राम परतापुर, ग्राम सपनावत, मो० पिलखुवा, मौ० किशनगंज, ग्राम धौलाना, ग्राम ककराना, मो० छिददापुरी, जीएस मेडिकल पिलखुवा, ग्राम नन्दपुर, पीएचसी पिलखुवा, गढ़ के नक्का कुआ, ठंडी सड़क, ग्राम अल्लाबक्शपुर, ग्राम खुडलिया, ग्राम सिम्भावली, ग्राम सैना, ग्राम बुकलाना, ग्राम भरना, ग्राम हसुपूर, गढ़मुक्तेश्वर, अशोक कॉलोनी, मौ० श्रीनगर, तहसील चौपला, मौ० आर्यनगर, अल्कापुरम, पटेलनगर, रेवती कुंज, ग्राम मुजफफराबाद, मौ० कोटला, मौ० गांधी विहार, ग्राम उपेड़ा, हापुड़ के पक्काबाग, ग्राम सादकपुर, वैशाली कॉलोनी, ग्राम अयादनगर, त्यागीनगर, साकेत, ग्राम सांवी, देवलोक, मोदीनगर रोड, शिवलोक, इन्द्रलोक, मौ० कबाड़ी बाजार, शान्ति नगर चमरी, पन्नापुरी, ग्राम दोयमी, मौ० हर्ष विहार, आवास विकास, बु०शहर रोड, ग्राम बनखण्डा, ग्राम बाबूगढ़, सीएचसी हापुड़ आवासीय परिसर, ग्राम उबारपुर पुलिस लाईन आवासीय परिसर, मौ० शिवपुरी, ग्राम ददायरा, चण्डी रोड़, हापुड़, मौ० राधापुरी, किशनगंज, मौ० संजय विहार, सिम्भावली, ग्राम रझेटी, मौ० वैष्णो कॉलोनी, नवदुर्गा कॉलोनी में कोरोना मरीज मिलें है।

वजन घटाना है इन ड्रिंक्स का करें इस्तेमाल, जानिए वजन घटाने की आसान तरकीब

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Exit mobile version