कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह कोतवाली क्षेत्र के गांव हसुपुर में रहने वाले साबिर अली, सलमान अली, खुशी मोहम्मद के खिलाफ पूर्व में रिपोर्ट दर्ज हुई थ। रिपोर्ट दर्ज के बाद बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपित जमानत पर छूट जाने के बाद तारीखें पर नहीं जा रहे थे। जिसके कारण तीनों के वारंट हो गए। वारंट होने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों को संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
10 Comments