राहत : जनपद में मिलें 3 कोरोना मरीज,13 स्वस्थ, कुल एक्टिव केस 45

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में बुद्धवार को 3 कोरोना केस मिलें हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के गांव भरना में तीन मरीज मिलें हैं।

सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि बुद्धवार को 3 कोरोना मरीज मिलें हैं,जबकि 13 लोगों स्वस्थ हो गए और जनपद में एक्टिव केस 45 रह गए है।कोरोना से 212 मौतें हुई हैं।

Exit mobile version