रास्ते में कुर्सी बिछाने को लेकर चले लाठी डंडे, हुई पत्थरबाजी,30 पर एफआईआर


एक सप्ताह बाद फिर आमने सामने आए दोनों पक्ष, पुलिस को देकर हुए फरार
पुलिस ने 15 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात में एक सप्ताह पूर्व गांव असौड़ा में आई एक बारात में रास्ते में कुर्सी बिछाने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले और दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। जिसमें 8 लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्ष फरार हो गए। पुलिस ने मामले में 15 नामजद और 15 ही अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।
उप निरीक्षक गोधनलाल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह वांछितों की तलाश व क्षेत्र में गश्त के लिए निकला तो किठौर पैठ तिराहे पर लैपर्ड पर तैनात पंकज
कुमार व अजीत सिंह मौजूद मिले । जिनको साथ लेकर वह एहसान नगर असौड़ा मे आया तो देखा कि लोगों की काफी भीड़ लगी थी। हाथो मे लाठी डंडे व ईट पत्थर लेकर एक दूसरे पर मारपीट पर उतारू थे। आसपास के लोगों में भंय व आतंक का माहौल बना हुआ था और अफरा तफरी मची हुई थी। पुलिस वालों को देखकर सभी मौके से भाग गये । मौके पर ईट के टुकडे एंव चप्पलें पड़ी हुई थी। पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि 16 जुलाई को प्रथम प्रथम पक्ष नोबिल, असलम , फरजाना , साहिब , शादाब, नफीस निवासी अहसान नगर ग्राम असौड़ा व द्वितीय पक्ष के साजिद, राशिद , सादिम , साबिर , अल्लाबक्श , शहनाबाज, सोहेल , फरमान , खुशनुमा निवासी गण ग्राम मछरी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद व 10-15 लोग अज्ञात रास्ते में कुर्सी डालने की को लेकर विवाद में शामिल थे। सुबह साकिर की पुत्री की शादी की बारात आई हुई थी । जिसमें दोनो पक्षो ने लाठी डण्डों से एक दूसरे पर हमला कर दिया व पथराव किया। जमकर हुई मारपीट व गाली गलौच में जान से मारने की धमकी देते हुए एक दूसरे पर ताबड़तोड़ ईंट पत्थरों से पथराव किया
गया। जिससे गांव व मोहल्ले के लोगों में भगदड़ मच गई थी । लोगों ने अपने खिड़की दरवाजे बन्द कर दिए थे। इनके द्वारा एक दूसरे के साथ की गई मारपीट और पथराव मे असलम, फरजाना, साहिब, शादाब, नफीस सागीर पुत्र बट्टन उम्र 85 वर्ष, फरजाना पत्नी शकील उम्र 40 वर्ष, असलम पुत्र शकील उम्र 16 वर्ष
घायल हुए थे। इन्होने अपनी डाक्टरी थाने जाकर कराई थी। सभी आरोपी मौके से भाग गये हैं । 25 जुलाई की शाम को दोनों पक्षों के कुछ लोग एक बार फिर से आमने सामने आ गए थे किंतु पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है।

Exit mobile version