हापुड़ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। उन्होने कहा कि दोनो महापुरूषो की जयंती मनाये जाने के लिये जो कार्य अधिकारियों को सौपे गये है। अधिकारी गण उनका भली भांति समय से निर्वहन करें। सभी नगर पालिका/पंचायतों के द्वारा नगर पालिकाओं के प्रत्येक वार्ड सहित सभी ग्राम पंचायतो विशेषकर मलिन बस्तियों में बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वदेशी भावना का प्रचार प्रसार गोष्ठियों के माध्यम कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 06 बजे स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वान्ह 08 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयो पर ध्वजारोहण के साथ ही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा रघुपत राघव रात एवं वैष्णव जन्म गान भी कराया जाये। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।