राशिफल 9 मई: आज ग्रह-नक्षत्रों के संयोग के कारण मेष और सिंह राशि वाले रहेंगे परेशाान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-शुक्र, बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य मेष राशि में हैं। मंगल मिथुन राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। शनि मकर, गुरु कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा मीन राशि में विराजमान हैं।

राशिफल-
मेष-
मन परेशान रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें थोड़ी मध्‍यम रहेंगी। खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। नेत्र पीड़ा और सिरदर्द की स्थिति बनी रहेगी। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी परेशान रहेगा। संतान पक्ष भी परेशान दिख रहा है। कुछ मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मिथुन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति दूरी वाली है। व्‍यापार आपका करीब-करीब सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार दिख रहा है। प्रेम की स्थिति दूरी वाली है। व्‍यवसाय मध्‍यम दिख रहा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं थोड़ी। बचकर पार करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मन अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। व्‍यापार करीब-करीब सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-हर तरफ से थोड़ा सुधार दिख रहा है। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक रहेगा आपका। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। व्‍यापार में भी कोई संकट नहीं है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान बनाए रखें। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। मां स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-पराक्रम रंग लाएगा। जिसकी शुरुआत करना चाहते हैं, कर दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-पूंजी का निवेश सोच-समझकर करें। अपनों से न उलझें। कड़वी भाषा का प्रयोग न करें। मजाक में भी ऐसी बात न बोलें जिससे लोग आहत हों। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन कोई परेशानी नहीं है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका ठीक चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।



Source link

Exit mobile version