राशिफल 7 अप्रैल: आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति मध्यम, कर्क राशि वालों को है चौतरफा परेशानी, पढ़ें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति- वृषभ राशि में मंगल और राहु, वृश्चिक राशि में केतु, मकर राशि में शनि और चंद्रमा का विछोभ है। कुंभ राशि गुरु हैं। मीन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है। अच्‍छी नहीं कही जाएगी।

राशिफल-

मेष-राजनीति, व्‍यवसायिक, पैतृक सम्‍पत्ति और पिता का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित दिख रहा है। प्रेम में दूरी और स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृषभ-शारीरिक परेशानी बनी रहेगी। मन उद्विग्न रहेगा। भाग्‍यवश कुछ भी नहीं अभी मिलने वाला है। उल्‍टे मान-प्रतिष्‍ठा पर चोट पहुंच सकती है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। कुल मिलाकर अच्‍छा समय नहीं दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों सही नहीं चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक ठाक रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क-चौतरफा परेशानी है इस समय। मानसिक, शारीरिक, व्‍यवसायिक तीनों स्थितियां बहुत सही नहीं चल रही हैं। बचकर पार करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। कोई नए रोजगार की शुरुआत न करें। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। अभी महत्‍वपूर्ण निर्णयों को टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति सदृढ़ हो रही है। नाक, कान, गला की थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थि‍ति में काफी सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न हो पाए। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। मुख रोग से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-उतार चढ़ाव बना रहेगा। नकारात्‍मक और सकारात्‍मक उर्जा के बीच फंसे रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-मानसिक परेशानी हो सकती है। खर्च की अधिकता से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सिरदर्द या नेत्र पीड़ा सता सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक लाभ सम्‍भव है लेकिन मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है लेकिन उर्जा की कमी महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।



Source link

Exit mobile version