राशिफल 27 जून: कन्या राशि वाले रहेंगे परेशान, सिंह राशि वालों का बनेगा बिगड़ा काम, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा और शनि मकर राशि में हैं और गुरु कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। गुरु और शनि कुछ दिनों से वक्री और मंगल नीच के चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-शारीरिक और व्‍यवसायिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बाकी संतान और प्रेम की स्थिति आपकी अच्‍छी चल रही है। शनिदेव का स्‍मरण करें, अच्‍छा होगा।

वृषभ-मान-सम्‍मान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। धर्म-कर्म में बैलेंस बनाकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-जोखिम भरा समय है। थोड़ा बचकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान शिव का स्‍मरण करें।

कर्क-व्‍यवसायिक मामलों में कोई नया रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक सम्‍भव है। प्रेम भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहा है। थोड़ा बचकर पार करें। एक-दो दिन की बात है। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर आगे बढ़ेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। प्रेम में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलेगा। शनिदेव का स्‍मरण करें।

तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में परेशानी, भौतिक सुख-संपदा में कमी महसूस करेंगे। सीने में विकार की आशंका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।

वृश्चिक-पुरुषार्थ का फल मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भाइयों और मित्रों का साथ होगा। उर्जावान बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यवसाय अच्‍छा चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-धन का निवेश अभी रोक दें। अपनों से, रिश्‍तेदारों से सोच-समझकर बात करें। तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

मकर-मध्‍यम स्थिति बनी हुई है। शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली का स्‍मरण करें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा। अभाव महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी ठीक हैं लेकिन मन खराब रहेगा। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। मां काली का स्‍मरण करें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। फिर भी मन अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान भोलेनाथ का स्‍मरण करें। अच्‍छा रहेगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

.

Source link

Exit mobile version