राशिफल 25 जुलाई : सावन के पहले दिन इन राशियों का होगा भाग्योदय, बरसेगी शिव कृपा, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

ग्रहों की स्थिति- राहु वृषभ राशि में, बुध मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि और चंद्रमा हैं। कुंभ राशि में गुरु का गोचर है।

राशिफल-

मेष-कोर्ट-कचहरी से अभी थोड़ी दूरी बनाए रखें। हार हो सकती है। कानूनी पचड़ों में न पड़ें। राजनीतिक हस्‍तक्षेप से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-मानहानि का संकेत दिख रहा है। सामाजिक प्रतिष्‍ठा पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति भी ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन-वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल हैं। कुछ नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। सफेद वस्‍तु का भगवान शिव के मंदिर में दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। उदर रोग से आप भी परेशान हो सकते हैं। व्‍यापार में थोड़े से डिस्‍टर्बिंग तत्‍व दिख रहे हैं। ध्‍यान दें। कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। किसी बड़ी उम्र के व्‍यक्ति से आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करें।

कन्‍या-तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। विद्यार्थीगण कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन उसी तरह की किसी चीज को लेकर परेशान भी रहेंगे। किसी घरेलू चीज के खराब हो जाने की वजह से चिंतित हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-अपनों के साथ की वजह से किसी भी काम को कर ले जाएंगे। व्‍यापारिक लाभ का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक लेकिन नाक-कान-गला की शिकायत हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही दिख रहे हैं। भोलेनाथ की अराधना करें।

धनु-पूंजी निवेश न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें।

मकर-उर्जा का स्‍तर घटेगा और बढ़ेगा। सकारात्‍मक, नकारात्‍मक होते रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। थोड़ा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। मां काली की अराधना करें। कोई हल निकलेगा।

कुंभ-मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता से परेशान होंगे। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आर्थिक मामले सुलझेंगे लेकिन मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। विवाद के संकेत हैं। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।

.

Source link

Exit mobile version